CBSE 12वीं की परीक्षा में इस बार 5.38 फीसद अधिक छात्रों ने अर्जित की सफलता….

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांची :  CBSE Board Class 12th कापरीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इस बार 88.78% छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल झारखंड के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। राजधानी रांची से 5200 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं।

सोमवार को परीक्षा परिणाम सीबीएसई की ओर से जारी कर दिया गया। इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले 5.38 फीसद अधिक छात्रों ने सफलता अर्जित की है। वर्ष 2019 में जहां इस परीक्षा में 83.4 फीसद छात्र सफल हुए थें, वहीं साल 2020 की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 88.78 प्रतिशत छात्रों ने उत्‍तीर्णता हांसिल की है। पटना रिजन में इस बार 74.57 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। जबकि भुवनेश्‍वर रिजन में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 91.46 प्रतिशत रहा।

सोमवार को दोपहर बाद जैसे ही सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी किए गए, परिणाम देखने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अचानक ट्रैफिक बढ़ गया, जिससे साइट डाउन हो गया। परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को खासी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। कुछ छात्र बढ़ी हुई इंटरनेट स्‍पीड के साथ अपना रिजल्‍ट खंगालने में जुटे रहें।

कोविड-19 के कारन सीबीएसई ने दो माह देरी से परीक्षा परिणाम जारी किया है। जानकारी देते चलें कि झारखण्ड से कूल 28 हज़ार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.