महिला थाना प्रभारी आत्महत्या मामले में नया मोड़, रुपा के परिजन जिसे बता रहें आरोपी, उसने की सीबीआई जांच की मांग…

0
3

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में प्रतिदिन नया मोड़ आ रहा हैl शुरु में पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान कर चल रही थी, लेकिन मृतका, रुपा की मां और बहन ने मीडिया में ब्यान देकर इस मामले को हत्या बताया था। रूपा की मां दमयंती उराईन ने हत्या का आरोप  रुपा के बैच की ही दो महिला सब इंस्पेक्टर और जेएमएम के केन्द्रीय सचिव पंकज मिश्रा पर लगाया है। वहीं पंकज मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

दो महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर और जेएमएम के एक नेता रुपा को प्रताड़ित किया करते थेः रुपा की मां  

मृतका की मां ने दोनों महिला सब इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या जीर्वा बाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मामले की जांच स्वयं साहेबगंज के एसपी, अनुरंजन किस्पोट्टा कर रहे हैं। पुलिस को दिए आवेदन में रूपा की मां दमयंती उराईन ने कहा है कि, उसकी बेटी को उसके बैच की महिला साथी अफसर मनीषा कुमारी और जोशना महतो रुपा को प्रताड़ित किया करते थें। रुपा के थाना प्रभारी बनने के बाद उसे विभाग द्वारा वाहन और मकान उपलब्ध करवाया गया था, जिसे लेकर दोनों महिला सब इंस्पेक्टर रुपा को कमेंट किया करते थें, साथ ही नीचा दिखाने का प्रयास किया करते थेl  रुपा की मां दमयंती ने जो प्राथमिकी दर्ज करवाई है, उसमें जेएमएम के केन्द्रीय सचिव, पंकज मिश्रा का भी नाम दिया गया है। इस मामले की जानाकारी रुपा की मांग दमयंती उराईन और जिले के एसपी सह जांच अधिकारी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी।

पंकज मिश्रा ने की सीबीआई जांच की मांगः

दूसरी तरफ पंकज मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया के समक्ष कहा कि, रुपा तिर्की की मौत एक दुःखद घटना है। रूपा तिर्की बहुत ही तेज, होनहार और मिलनसार महिला पुलिस पदाधिकारी थी। पंकज मिश्रा ने आगे कहा कि, एक आदिवासी होनहार महिला को न्याय जरूर मिलेगा। सच्चाई सामने आ पाए इसके लिए मैं सीबीआई जांच की मांग करता हूं।

पंकज मिश्रा़ केन्द्रीय सचिव़ जेएमएम, सीबीआई जांच की मांग करते हुए…

जानकारी देते चलें कि, इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा हैl हालांकि इसकी पुष्टि कोई पुलिस पदाधिकारी अभी नहीं कर रहे हैंl

Leave A Reply

Your email address will not be published.