कुछ जगहों पर कोरोना जांच का काम रोका जाना सरकार की लापरवाहीः आरती कुजूर

0
4

रिपोर्ट- ताजा खबर झारखंड ब्यूरो…

रांचीः वर्तमान में कोरोना का संक्रमण न सिर्फ शहर, बल्कि गांवों में भी काफी तेजी से हो रहा हैl  वर्तमान में हर घर में कोरोना के लक्षण वाले बीमारी से पीड़ित लोग मिल रहे हैं, और इस परिस्थिति में कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं यह जानना ज्यादा जरूरी हो जाता है, ताकि जानने के बाद पीड़ित व्यक्ति का सही तरीके से इलाज हो सके, लेकिन विगत तीन-चार दिनों से नामकुम प्रखंड के साथ-साथ रांची जिले के अन्य क्षेत्रों में कोरोना जांच का काम रुका हुआ है, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl

जांच किट खत्म होने के कारन रुका कोरोना जांच का कामः

स्थानीय पदाधिकारियों से पूछने पर पता चला कि सरकार के द्वारा कोरोना जाँच लिए जो किट उपलब्ध करवाया जाता है, वह खत्म हो चुका है और नया जांच किट उपलब्ध नहीं कराया गया है।  कई बार किट उपलब्ध कराने का आग्रह करने के बावजूद भी जांच किट उपलब्ध नहीं कराया गया ,है जिसके कारण कोरोना जाँच का काम रुका पड़ा है और जाँच नहीं होने के कारण कई लोग इसकी चपेट में आकर संक्रमण फैलाने में सहायक हो रहे हैं l

प्रखंड के लोगों ने की जिप सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष से शिकायतः

जनता द्वारा लगातार इस बात की शिकायत मिलने के बाद भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, सह जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर ने उपायुक्त रांची को पत्र लिखकर अभिलंब कोरोना जांच हेतु किट उपलब्ध कराने को कहां है, ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जांच के पश्चात उसकी रोकथाम की दिशा में समुचित कार्य किया जा सकेंl आरती कुजुर ने उपायुक्त रांची के नाम ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम को सौंपा और इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह भी किया, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव एवं जान-माल की क्षति को रोका जा सकेl

Leave A Reply

Your email address will not be published.