विल्स प्रीमियर लीग 2021 सीजन-3 का हुआ समापन, विल्स टायगर्स बना सीजन-3 का विजेता…

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखंड)- विल्स क्लब ऑफ कांके के तत्वाधान मे आयोजित आई पी एल की तर्ज पर आयोजित विल्स प्रिमियर लीग 2021  सीजन 3  क्रिकेट का फाइनल मैच का रविवार को रांची कांके के एतेहासिक मैदान कांके  वेटनरी  कॉलेज  के मैदान मे खेला गया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी अजय बैठा, वेटनरी डिन डॉ. शुशील प्रसाद, आनंद पांडे एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।

मौके पर क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत बुके देकर और शॉल ओड़ा कर किया गया। फाइनल मैच मे रांची कांके के दो बड़े टीम, विल्स टायगर्स बनाम विल्स राइडर्स के बीच खेला गया। फाइनल मैच मे टॉस जीतकर वील्स टायगर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुवे 12 ओवरों के मैच मे वील्स टायगर्स की टीम ने राइडर्स को 88 रनो का लक्ष्य दिया, जहां दूसरी पारी मे राइडर्स की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी और 12 ओवर मे 8 विकेट के नुकशान पर 86 रन ही बना सकी। रोमांचक मैच मे वील्स टायगर्स ने 2 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

मैच के समाप्ति पर वील्स टायगर्स के बिनोद महली को अतिथियों द्वारा फाइनल मैच का मैन ऑफ दा मैच दिया घोषित किया गया, वहीं विजेता टीम को 10,000 रुपये और एक बड़ा ट्रॉफी दिया गया, वहीं उपविजेता टीम को 5,000 रुपये और एक छोटा ट्रॉफी मुख्य अतिथि अजय बैठा एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दिया गया। इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी दोनों टीमों के सदस्यों को दिया गया। पुरे मैच मे सबसे अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी बईजू को मेन ऑफ दा सीरीज घोषित करते हुए ट्रॉफी और एक बड़ा दीवाल घड़ी अमालुद्दीन अंसारी और जीसी वर्मा के द्वारा दिया गया। साथ ही बेस्ट कैच लपकने के लिए कैफ और बेस्ट गेंदबाज नदीम अंजुम, बेस्ट फील्डर अबू रेहान को घोषित किया करते हुए खिताब दिया गया। डॉ आरिफ, नासिर भट्ट एवं जमील अख्तर के द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष वसीम अंसारी का अहम योगदान रहा। फाइनल मैच मे अतिथि के रूप में समाजसेवी अजय बैठा,  डॉ शुशील प्रसाद, मोजिबुल रहमान, डॉ आरिफ नसीर भट्ट, सी पी सोलंकी, अमालुद्दीन अंसारी, हाजी अब्दुल रहमान, सरफराज आलम, आनंद पांडे, जिब्राइल अंसारी, संजय यादव, नफीस अख्तर, अलिमुद्दीन अंसारी, गुलजार अंसारी, जमील अख्तर, शाहिद जी, नेशार अहमद, नुरुल होदा, प्रियंका कुमारी, वसीम अंसारी अध्यक्ष विल्स क्लब, उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.