बुड़मू प्रखंड के उमेडंडा में हाथियों के कुचलने से दो की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम…

0
6

रिपोर्ट- अन्नू साहू, बुड़मू प्रखंड, रांची

रांचीः बुड़मू प्रखंड के उमेडंडा में आज सुबह दो हाथियों के हमले में दो लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दो हाथी बिते 4 दिनों से अपने झुंड से बिछड़ कर आसपास के क्षेत्रों में आतंक मचाए हुए हैं। बुधवार की सुबह 4:00 बजे एक व्यक्ति और दूसरे व्यक्ति को सुबह पांच बजे हाथी ने बीच सड़क में कुचल कर मार डाला।

4-4 लाख मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया गयाः

घटना की जानकारी पुरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने के बाद विधायक प्रत्याशी परह चुके सह कांग्रेस नेता सुरेश बैठा और रांची जिला जिप उपाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे और पुरे मामले की जानकारी लेने के बाद स्थानीय लोगों के साथ अविलंब मुआवजा भुगतान किए जाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। कांग्रेस पार्टी के रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि, जब तक दोनो मृतक के परिजनों के सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा 4 लाख रुपये का भुगतान नहीं कर दिया जाता है, तब तक दोनो शवों को उठाने नहीं दिया जाएगा।

युवकों को कुचलने के बाद क्षेत्र में विचरण करते हाथी…

अंतिम संस्कार के लिए वन विभाग ने दिए 25-25 हजारः

फिलहाल वन विभाग की टीम द्वारा दोनो मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए 25-25 हजार रुपये दिया गया है। और आश्वासन दिया गया है कि कागजी प्रक्रिया पुरा होते है निर्धारित मुआवजा का भुगतान कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.