आदिवासियों की सुरक्षा के लिए 20 से अधिक धाराएँ एवं 2 अनुसूची, बावजूद आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहाः सुशील बारला

0
6

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट, ताजा खबर झारखंड…

प.सिंहभूमः 9 अगस्त को मनोहरपुर प्रखंड के डेम्बुली पंचायत अन्तर्गत हाकागुई में आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड के तत्वावधान में CoviD-19 के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। समिति के संयोजक सुशील बारला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों के लिए 20 से अधिक धाराएँ एवं 2 अनुसूची हैं, बावजूद आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है। शासन-प्रशासन पर विराजमान लोगों द्वारा आदिवासियों के उन्नति एवं कल्याण के लिए बनाएँ गए संवैधानिक प्रावधानों को अक्षरश: अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिसके कारन आदिवासियों को अपेक्षाकृत न्याय नहीं मिल रहा है। सुशील बारला ने आगे कहा कि आदिवासियों को अपना संवैधानिक अधिकार लेने के लिए संगठित होकर ग्राम-सभा को शसक्त बनाना होगा।

आदिवासियों को नशापान से बचना होगाः बंधना उरांव

मौके पर समिति के बंधना उरॉव ने कहा कि, समाज को जागरूक करने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। वहीं वेनेडिक्ट लुगुन ने कहा कि समाज को नशापान से बचाना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित लुथर चेरोवा ने कहा कि स्थानीय लोगों में से ही किसी एक को विधायक बनाना होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया हल्यानी जाते, लालमोहन सुरीन, बुधराम सुरीन, सोमा लोमगा, नियारन तोपनो ने भी सभा को सम्बोधित किया। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में  अनन्दपुर, गुदड़ी, गोईलकेरा, सोनुवा, नोवामुण्डी से समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभा का संचालन बलदेव जाते ने और धन्यवाद ज्ञापन शिनुजैक चांम्पिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.