पिठोरिया के बाडू से लापता नसीम अंसारी का 9वें दिन भी कोई सुराग नहीं, एसआईटी से जांच कराने की मांग…

0
6

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँची: पिठौरिया थाना अंतर्गत बाड़ू गांव निवासी मुमताज अंसारी के लापता 18 वर्षीय बेटा, नसीम अंसारी का 9 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, सुरेश बैठा भी बाड़ू गांव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मौके पर सुरेश बैठा ने कहा कि 9 दिन से बच्चा लापता है और थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाया गया है, यहां तक की ग्रामीण एसपी पीड़ित परिवार के घर आकर भी पुरे मामले की पुछताछ कर चुके हैं, बावजुद इसके पुलिस अब तक लापता बच्चे को नही खोज पाई है, जो चिंता का विषय है।  कांग्रेस पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश बैठा ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मंत्री झारखंड सरकार, डा. रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच करने की मांग करुंगा।

लापता बच्चे के पिता ने भी की एसआईटी गठित कर बच्चे को खोजने की मांगः

 लापता बच्चे के पिता मुमताज अंसारी ने पुलिस की जांच पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि 9 दिनों बाद भी बच्चे का कोई पता नही चल पाया है। जबकि ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही बच्चे को खोज लिया जाएगा, लेकिन पुलिस अब तक बच्चे को खोजन में विफल साबित हुई है। इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि बच्चे की खोज एसआईटी गठित कर की जाए।

पुलिस सिर्फ अमीरों के लिए़ गरीबों पर कोई ध्यान नहींः ऐनुल हक् अंसारी

 ग्रामीण कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, ऐनुल हक अंसारी ने भी पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, रांची जिला के ग्रामीण ईलाकों से कई बच्चे लापता है, लेकिन हर मामले में पुलिस असफल रही है, इस लिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि एसआईटी गठन कर लापता बच्चे की तलाश शुरु की जाए। ऐनुल हक अंसारी ने ये भी कहा कि, पुलिस प्रशासन सिर्फ अमीरों के मामले में त्वरित कार्रवाई करती है। जबकि गरीब परिवार हर दिन थाने में जा कर मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं। इससे पता चलता है कि पुलिस सिर्फ अमीरों के पक्ष में काम करती है। अगर जल्द ही बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो क्षेत्र के सारे ग्रामीण उग्र होकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे और इसकी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी।

अमन ग्रुप सीएम और एसएसपी को मामले में ज्ञापन सौंप चुकी हैः

बताते चलें कि दो दिन पूर्व अमन ग्रुप का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रुप के संरक्षक हकीम अंसारी और मोजिबुल अंसारी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था, इसके बाद अमन ग्रुप द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, वहीं प्रतिनिधिमंडल ने रांची एसएसपी से मुलाकात कर बच्चे को जल्द से जल्द सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है।

2 माह के अंदर 6 बच्चे लापताः हकीम अंसारी़, जिप सदस्य सह संरक्षक अमन ग्रुप

 अमन ग्रुप के मुख्य संरक्षक सह जिप सदस्य, हकीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, रांची जिले से 2 माह के अंदर 6 लोग लापता हैं, जिसमे अशफाक खान, पिता निजाम खान उम्र 25 वर्ष, फरीद अंसारी पिता क्यूम अंसारी उम्र 24 वर्ष, वसीम अंसारी पिता खलील अंसारी उम्र 25 वर्ष, तीनों खलारी बाजार टांड़ से लापता है। शाहिद सैफुल्ला, पिता अब्दुल मन्नान, उम्र 23 वर्ष, पता मदरसा रोड इटकी, कलाम अंसारी, पिता शहामत अंसारी उम्र 24 वर्ष, मांडर थाना और नसीम अंसारी, पिता मुमताज अंसारी, थाना पिठौरिया से गायब हुवे हैं, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अमन ग्रुप मुख्यमंत्री से अपील करती है कि, इस पर संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच करा कर सभी को सकुशल बरामद करें, अन्यथा अमन ग्रुप मजबूर होकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। बुधवार को परिजनों से मुलाकात करने ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा, उपाध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी, मीडिया प्रभारी गुलजार अहमद, जिप सदस्य मोजीबुल अंसारी, संजर खान, अनिल महतो, बालचंद मुंडा, शालिग्राम महतो, अशोक महतो शामिल थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.