धनबाद के निरसा में एक बार फिर अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा, दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका….

0
16

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद

धनबाद : धनबाद के निरसा में एक बार फिर दो व्यक्ति काल के मुंह में समा गए। मामला निरसा के ECL मुगमा कापासारा आउटसोर्सिंग के बंद खदान का है। जहां आज अवैध खनन के दौरान चाल धसने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 से 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है । फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं।

अवैध खनन के दौरान चाल धंसाः 

घटना सोमवार के सुबह की है। बताया जा रहा है कि बीस से पच्चीस की संख्या में स्थानीय लोग अवैध उत्खनन करने के लिए कापासारा आउटसोर्सिंग पहुंचे थें। जैसे ही उन लोगों ने कुआं नुमा अवैध माइंस में खनन करना शुरू किया खदान के बगल में ही स्थित गरम खाद नामक तालाब का पानी खदान में तेजी से जाने लगा, जिससे चाल धंस गया और लगो इसी में दब गएं।  जैसे ही घटना की सूचना आसपास के लोगो को हुई मौके पर पहुंचे और दो शवों को किसी तरह बाहर निकाला। जबकि कई लोग अब भी दबे हुए हैं।

घटना के लिए पुरी तरह ईसीएल प्रबंधक जिम्मेदारः 

घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता प्रदीप बाउरी, झामुमो नेत्री लक्खी देवी पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। सभी ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटना आए दिन होते रहती है। दर्जनों लोग मारे जाते हैं, लेकिन प्रबंधन घटना से कोई सीख नहीं ले रहा है। प्रबंधऩ के लापरवाही के कारण गांव के लोग मौत के गाल में समा रहे हैं। यहां ना ही सुरक्षा की व्यवस्था है ना ही कोई दीवार या कटीले तार का घेराबंदी है, जिसके कारण लोग पेट की आग बुझाने के लिए अपने आप को मौत की आग में झोंक रहे हैं। इस घटना के लिए पुरी तरह ECL प्रबंधक जिम्मेदार है। पिछले 5 माह से कापासारा आउटसोर्सिंग बंद पड़ा है। ना कोई सुरक्षा ना हीं इसे चालू करने की कोई व्यवस्था की जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी या ECL के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.