डॉ. एन. डी. गोस्वामी पर एफआईआर दर्ज की मांग को लेकर एक बार फिर छात्र संघ ने किया कुलपति का घेराव…

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः दिनांक 06/08/2020 को एक बार फिर छात्र संघ ने पूर्व रजिस्ट्रार एन.डी. गोस्वामी मामले को लेकर कुलपति का घेराव किया। आरोपी पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. एन. डी. गोस्वामी मामले पर छात्र संघ ने पुनः दो मांगे रखी, जिसमें MHA master of Hospital Administration की syllabus Committee में कौन-कौन सदस्य हैं और दूसरी मांग पूर्व रजिस्ट्रार N.d. Goswami School of management studies के अलावा Zoology department में पूर्व रजिस्ट्रार office को भी सील करवाने को लेकर।

मौके पर छात्र संघ के सदस्यों ने कूलपति पर दबाव बना कर Zoology department में पूर्व रजिस्ट्रार के office को भी सील करवाया, ताकि दस्तावेजी सबूतों से छेड़छाड़ न हो।

छात्र संघ ने कुलपति से बार-बार Master of Hospital Administration syllabus कमिटी की जानकारी देने के लिए कहा, लेकिन कुलपति स्पष्ट जानकारी दे ही नहीं पाएं। छात्र संघ ने एक बार फिर जल्द से जल्द जांच करवाने की मांग कुलपति  से की। मौके पर कुलपति ने आश्वस्त किया है कि 2 दिनों के अन्दर कमेटी बना कर निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। लेकिन जांच कमेटी में कौन कौन रहेंगे यह आश्वस्त नहीं किया।

बताते चलें की डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. एन. डी. गोस्वामी पर ये आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पुत्र डॉ. विवेक गोस्वामी को विश्वविद्यालय कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है, जबकि डॉक्टर गोस्वामी विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल मैनेजमेंट के वर्तमान छात्र के सदस्य बने हैं, जो नियम विरुद्ध है। इस मामले को लेकर बिते 5 अगस्त को भी छात्र संघ द्वारा तालाबंदी किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.