एक बार फिर जिप सदस्य हकीम अंसारी मृतक के घर जाकर परिजनों को पहुंचाई खाद्य सामाग्री और आर्थिक मदद…

0
4

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखंड)- कांके विधानसभा के सुकुरहुट्टू ग्राम निवासी जीतू मुंडा की मृत्यु कुछ दिनों पूर्व  रिंग रोड़ के समीप स्थित आईटीबीपी कैंप के पास सड़क दुर्घटना में हो गई थी। जीतू मुंडा घर का ईक्लौता कमाउ व्यक्ति था। कांके पश्चिमी के जीप सदस्य हकीम अंसारी गुरुवार को मृतक के घर पहुँचें और परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। हकीम अंसारी ने दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद की। मौके पर ही जीप सदस्य हकीम अंसारी ने मृतक की पत्नी, गीता देवी को नगद दो हजार रुपया आर्थिक मदद और 50 किलो चावल दिया।

जीप सदस्य हकीम अंसारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि बीते 26 जुलाई को सुकुरहुट्टू गांव निवासी जीतू मुंडा रिंग रोड आईटीबीपी के समीप साईकिल से सड़क क्रॉस कर रहे थें, इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने जीतू मुंडा को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे जीतू मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई थी। घर में जीतू मुंडा इक्लौता कमाउ व्यक्ति था। वर्तमान में परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। जीतू मुंडा अपने पीछे पत्नी गीता देवी के अलावे एक बेटी और 3 बेटों को छोड़ गए हैं।

जिप सदस्य हकीम अंसारी ने मौके पर डालसा के पीएलवी जमील अख्तर को सूचना दे कर सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता हेतु मृतक के परिजनों से जरूरी कागजात के साथ डालसा में आवेदन करवाया, ताकि परिजनों को सरकारी लाभ मिल सके। मौके पर डॉ जमील, सीताराम मुंडा, चाँद मंसूरी, रफीक अंसारी, सलामत अंसारी, बिगू मुंडा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.