जनता दरबार में नहीं किया जा रहा जनता की समस्याओं का समाधान, अधिकारियों के लिए पिकनिक मनाने का जरिया बना जनता दरबारः जनप्रतिनिधि

0
2

ब्यूरो रिपोर्ट…

पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों का आरोपः

कंबल वितरण के नाम पर भीड़ जुटाया गया था।

जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की समस्याओं को नहीं सुना अधिकारियों ने।

बीडीओ और सीओ सिर्फ विभागीय बात बोल कर चलते बनें।

रांचीः सोमवार दिनांक 13-12-2021 को नामकुम प्रखंड के कुतियातु पंचायत में “आपका अधिकार, आपका सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया था। बैठक की शुरुआत में ही सभी गाँव के ग्राम प्रधानों को मंच में बैठाने, सभी गाँव से दो से तीन लोग को बोलने देने, कई दिनों से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में लगी रोक को हटाने और बीते 22 सितम्बर 2021 को हुए जनता दरबार में दिए गए आवेदनों पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी गयी, लेकिन गाँव वालों के प्रस्ताव पर कोई जबाब न देकर बीडीओ और सीओ द्वारा सिर्फ विभाग की बातों को रखा गया। विभागों की बात ख़त्म होने के बाद, जब उपस्थित जनता अपनी-अपनी समस्या को रखना शुरू किया, कंबल बांटने के नाम पर भीड़ इकट्ठा करने और कंबल न देने का कारण पूछा गया, तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुखिया जी को सभा समाप्त करने की बात कहते हुए मुखिया की बात सुने बिना कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे l

जनता ने बीडीओ और सीओ से बात सुनने की अपील की, लेकिन लोगों की बात को अनसुना कर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी अपनी-अपनी गाड़ियों से निकल गएं, जिससे वहां उपस्थित जनता उग्र हो गए और जनप्रतिनिधियों को कम्बल वितरण के नाम पर झूठ बोलकर बुलाने के खिलाफ खरी-खोटी सुनाईl अधिकारियों के रवैये ले नाराज पंचायत के लोगों ने अधिकारियों की अड़ियल रवैये के खिलाफ नारेबाज़ी किया और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विरोध कियाl उपस्थित ग्रामीणों ने ये आरोप भी लगाया कि, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता है, बल्कि प्रखंड के अधिकारीयों के लिए पिकनिक मनाने का एक जरिया बन गया है।

विरोध करने वालों में पंचायत के आम ग्रामीणों के साथ पंचायत के मुखिया शारदा टोप्पो, ग्राम प्रधान बंधना उरांव, पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा, सहेरा के ग्राम प्रधान सुखराम उरांव, पिण्डारकोम के ग्राम प्रधान देवेंद्र बड़ाइक, पडहा अध्यक्ष प्रदीप तिर्की, जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, सभी वार्ड सदस्य सहित सैंकड़ों ग्रामीण शामिल थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.