11000 वोल्ट की बिजली तार गिरने से गाय की हुई मौत, पूर्व में भी दो बार टुट चुकी थी यही तार…

0
6

रिपोर्ट- अन्नू साहू…

रांचीः 11000 बोल्ट बिजली की तार गिरने से बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव स्थित श्रीनगर में एक गाय की मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 10 बजे की है। पीड़ित गौ पालक ने बताया की यही तार पूर्व में भी दो बार टुट चुकी है। इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार बिजली विभाग से तार बदलने का आग्रह भी किया गया था, लेकिन बिजली विभाग ने तार नही बदला बल्कि उसी जर्जर तार को जोड़ कर लाईन चालू कर दिया। इस घटना के लिए पूरी तरह से बिजली विभाग जिम्मेवार है।

बिजली विभाग की लापरवाही से हुई घटनाः पूर्व मुखिया

पीड़ित गौपालक ने बताया कि गाय घर के बाहर बंधा हुआ था, तभी एकाएक बिजली का तार टुट कर गाय के ऊपर गिर गया, जिससे मौके पर ही गया की मौत हो गई। इस घटना से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। पूर्व मुखिया सीताराम पाहन ने कहा कि अगर पीड़ित गौपालक को मुआवजा नही दिया गया और तार नही बदला गया, तो ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.