क्या झारखँड में 1932 के खातियान वाले ही बनेंगे शिक्षक? सवाल पर भड़के शिक्षा मंत्री….

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से सवाल पूछने पर भड़क गए, दरअसल शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से उनके 1932 के खातियान वाले ही झारखंड में बनेंगे शिक्षक, के बारे में सवाल पूछा गया था, जिसे सुनते ही शिक्षा मंत्री, जगन्नाथ महतो भड़क गएं। उन्होंने कहा कि जब बिहार में सिर्फ  बिहारी को ही शिक्षक की नौकरी मिलेगी, तो झारखंड में भी सिर्फ झारखंडी को ही शिक्षक की नौकरी मिलेगी। फिर शिक्षा मंत्री ने सवाल पुछने वाले मीडियाकर्मी से मजाकिया लहजे में पुछा, बिहारी को क्या?

JMM के चुनावी घोषणा पत्र में भी स्थानीय नीति बदलने की बात कही गयी थी:

गौरतलब है कि झारखण्ड में हेमंत सरकार द्वारा एक बार फिर से स्थानीय नीति को परिभाषित करने के लिए कमिटी का गठन किया गया है। पूर्व की रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति को परिभाषित करते हुए 1985 से पूर्व से झारखण्ड में निवास करने वाले लोगों को ही स्थानीय माना था, जिसमें वर्तमान सरकार फेर बदल करने की तैय़ारी मे है। आपको बता दें कि JMM के चुनावी घोषणा पत्र में भी स्थानीय नीति बदलने की बात कही गयी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.