कंगना राणावत के समर्थन में उतरें निर्दलीय विधायक सरयू राय और भाजपा नेता, भाजपा ने किया उद्धव ठाकरे का पुतला दहन…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः झारखण्ड के पूर्व मंत्री सह निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मुम्बई में फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के घर को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने की घटना पर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को आड़े हांथ लिया है। सरयू राय ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। सरयू राय ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा, कि महाराष्ट्र में गुंडे मवाली की सरकार चल रही है। महाराष्ट्र में संविधान और आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करने वाली सरकार नहीं है। जिस तरह से महाराष्ट्र की सरकार ने अभिनेत्री कंगना राणावत के आफिस को तुड़वाया है, उससे यही प्रतित हो रहा है। प्रधानमंत्री को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिये। कंगना ने सुशांत मामले में ड्रग माफिया का पर्दाफाश करने का काम किया, जिसके बाद बदले की भावना से महाराष्ट्र सरकार ने यह कृत्य कंगना के खिलाफ किया, जो किसी भी हाल में जायज नही है।
भाजपा ने किया उद्धव ठाकरे का पुतला दहनः
वहीं राजधानी रांची में कंगना राणावत के समर्थन में भाजपा चुटिया मंडल द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उद्धव ठाकरे का पुतला दहण किया गया। मौके भाजपा नेता मुनचुन राय ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार बदले की भावना से एक महिला पर सरकार की शक्तियों का प्रयोग कर रही है, जो कानून का उल्लंघन है। महाराष्ट्र सरकार संविधान के दायरे से बाहर जा कर काम कर रही है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।