बाल अधिकारों पर राज्य स्तरीय परिचर्चा, कई संस्थाओँ की रही महत्वपूर्ण भूमिका…

0
2

रिपोर्ट- निखत् परवीन

रांचीः गुरुवार को राजधानी रांची के स्टेशन रोड़ स्थित होटल बीएनआर चाणक्य में चाईल्ड राईट पर काम कर रहे और विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से बाल अधिकारों पर राज्य स्तरीय परिचर्चा एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार में मंत्री श्रीमती जोबा मांझी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में बाल संरक्षण संबंधी मुद्दों एवं कोविड-19 महामारी के दौर में बच्चों के जोखिम पूर्ण परिस्थिति में जाने की संभावनाओं में हुई बृद्धि पर कैसे रोक लगाया जाए, ये रहा।

राज्य में बाल संरक्षण पर कूल 26 स्वयंसेवी स्थाऐं काम कर रही है। इन संस्थाओं द्वारा नवंबर 2020 से राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत बाल अधिकारों पर विभिन्न स्तरों पर चर्चा एवं संबंधित योजनाओं और स्थापित संस्थागत व्यवस्था तक लक्षित वर्ग की पहुंच के आंकलन का कार्य किया गया। पूरे माह चले अभियान के दौरान राज्य के 17 जिलों के लगभग 3100 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने मुद्दों और मांगो से ग्राम प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का प्रतिनिधित्व कर रहे चार बच्चों ने अपनी मांगों से मंत्री जोबा मांझी को अवगत करवाया। साथ ही बच्चों ने मंत्री जोबा मांझी से मांगों पर पहल करते हुए व्यवस्था बनाने की भी अपील की।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोबा मांझी ने बच्चों के जोखिम का आंकलन के लिए विकसित मोबाईल एप्प युवा चेतना और बाल अधिकारों पर बनी लघु फिल्म का शुभारंभ किया। मौके पर बाल मांग प्राधिकार का भी अनावरण किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में वर्ल्ड विजन, चाईल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट, प्लान इंडिया नीड्स और सेव द चिल्ड्रेन संस्था की मुख्य भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.