दुष्कर्म मामले का रांची पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार….
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची: झारखंड में आए दिन बलात्कार जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही, ताजा मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है, जहां रात लगभग 11:30 बजे गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया, फिर नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता को धुर्वा डैम के पास ले जाकर छोड़ दिया गया।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद, पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया, जिस पर ग्रामीण एसपी ने छापेमारी टीम का गठन किया और ये टीम आरोपियों की खोजबीन में लग गई। गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल तीनों आरोपी, जागरण उरांव, राजेंद्र लोहरा और संजीव कुमार मुंडा को गिरफ्तार कर लिया साथ ही घटना में उपयोग किया गया वाहन और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। आरोपियों पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।