रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची : झारखंड हाईकोर्ट में रांची जिला के कूल 7 अंचलाधिकारियों समेंत प्रदेश के 12 अंचलाधिकारियों के खिलाफ शिव शंकर शर्मा ने एक जनहित याचिका दायर कर, इनके आय से अधिक संपत्ति के जांच की मांग की है।
याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा के अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि, राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में सर्किल ऑफीसर, जिनमे राँची, देवघर, बोकारो, खूंटी, धनबाद, गिरिडीह जिले में पदस्थापित हैं, ये अधिकारी प्रदेश की गैर-मजरूआ जमीन, सरकारी जमीन, खासमहल जमीन और केसर-ए-हिंद जमीन को मोटी रकम लेकर गलत तरीके से रजिस्ट्री और म्युटेशन करने में लगे हुए हैं। जिससे सरकार को अरबों रुपये के राजस्व का नुकशान हो रहा है। ये अंचलाधिकारी मोटी रकम घुस में लेकर जमीन कारोबारी, बिचौलिया को फायदा पहुंचा रहे हैं, जिससे सरकार और आम जनता को नुकशान हो रहा है। इसलिए इस मामले की जांच एसीबी, आयकर विभाग और अन्य जांच एजेन्सियों से इनके द्वारा अर्जित आय से अधिक संपत्ति की जांच करने की मांग की गई है।