रांची पुलिस ने किया 3 अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एके- 47 भी बरामद…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी

रांचीः राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में चल रहे अवैध गन फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए रांची पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और हथियार बंनाने का सामान बरामद किया है। अवैध हथियार का ये काला कारोबार नगड़ी, नरकोपी और मांडर इलाके में चल रहा था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया तो वहीं हिनू स्थित एयरपोर्ट इलाके से पूर्व में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए पीएलएफआई उग्रवादी पुनई उराँव के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुनई उरांव का AK-47 रायफल भी बरामद किया गया है।

मुठभेड़ में मारा गया था पीएलएफआई उग्रवादी पुनई उरांव, संदीप के पास से बरामद किया गया उसका एके-47

रांची एस एसपी ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एयरपोर्ट रोड़ से संदीप को गिरफ्तार किया गया है। संदीप ने पुछताछ में बताया कि उग्रवादी पुनई उरांव उसके पास ही हथियार छिपा कर रखता था। वहीं इस दौरान 70 राउंड 7.62 एम एम की कारतूस भी पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर बरामद किया है। संदीप को पूर्व में उग्रवादी पुनई उरांव ने एक स्विफ्ट कार भी दे रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

मांडर, नरकोपी और नगड़ी में चल रहा था अवैध मिनी गन फैक्ट्रीः

वहीं ग्रामीण इलाका मांडर में चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस को बड़ी कामयाबी भी हांसिल हुई है। पुलिस ने बताया कि मांडर, नगड़ी और नरकोपी में चल रहे मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया है। इन तीनों जगहों से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार की बड़ी खेप के साथ हथियार बनाने के सामान भी बरामद किये गए हैं, फिलहाल पुलिस इस तहकीकात में जुटी है कि इनकी सप्लाई कहाँ-कहाँ होती थी, मामले में पुलिस ने मो. रकीब को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये हथियार नक्सलियों के साथ-साथ बड़े आपराधिक संगठनो तक पहुंचाय़ा जाता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.