हड़गड़ी स्थल से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं, इंजीनियर और ठेकेदार पर प्रशासन करे कार्रवाईः गीताश्री उरांव

0
2

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः राजधानी रांची के हेतु मौजा में स्थित मुंडाओं के हड़गड़ी स्थल में हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए रविवार को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् की की टीम हेतु मौज पहुंची और पुरे मामले की जांच की।

हेथु मौजा के हड़गड़ी स्थल,जिसका खाता नं.53, प्लॉट नं. 1180, रकबा-8 डी. है, उसके चारों ओर फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें हड़गड़ी स्थल के पत्थरों के उपर मिट्टी डंप कर उसका अस्तित्व ही समाप्त कर आदिवासियों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम सड़क निर्माण कर्ता इंजीनियर अशोक कुमार, और कंपनी के ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है। आदिवासी समाज अपने पूर्वजों की आत्मा को मरनोपरांत पत्थरों के नीचे दबाकर स्थान देते हैं,  लेकिन ठेकेदार और इंजीनियर द्वारा उन पत्थरों को ही उखाड़ कर फेंक दिया जा रहा है, जबकि उक्त स्थल खतियान में मुंडा हड़गड़ी के रुप में दर्ज है। स्थानीय ग्रामीणों के बार-बार विरोध के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा इंजीनियर अशोक कुमार और ठेकेदार पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मामले से पूर्व में ही अंचलाधिकारी नामकुम एवं रांची डीसी को आवेदन के माध्यम से कार्रवाई हेतु सूचित किया गया है।

हड़गड़ी स्थल से उखाडक गया पत्थर दिखाते स्थानीय ग्रामीण.

मौके पर पहुंची पूर्व शिक्षा मंत्री, गीताश्री उरांव ने इस मामले में कहा की सरकार और प्रशासन की इस तरह की लापरवाही आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगी। हम अपने सामाजिक धार्मिक व्यवस्था की जमीनों के साथ छेड़छाड़ या किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे। हड़गड़ी स्थल जहां है, वहीं रहेगा। अगर दोबारा इस तरह का छेड़छाड़ उक्त स्थल पर किया गया और वहां स्थित सरना झंडा को उखाड़ा गया तो परिषद् द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

वहीं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् की जिलाध्यक्ष कुन्दरसी मुंडा ने कहा कि इंजिनियर अशोक कुमार द्वारा ग्रामीणों एवं परिषद् के साथियों को फोन पर धमकी भी दिया गया है। सरकार और जिला प्रशासन उक्त इंजिनियर पर अविलंब कार्यवाई करे अन्यथा अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् सड़क पर उतरकर आन्दोलन करेगी।           

के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा कच्छप, महानगर उपाध्यक्ष प्रकाश मुंडा, सुनीता कच्छप, दमयंती एक्का, क्षेत्रीय पड़हा समिति के अध्यक्ष अजित उरांव  एवं मौजा के पहान, पइनभोरा, कोटवार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.