सिमडेगा, भेड़ीकुदर की घटना में नामजद 9 में से 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 अब भी फरार, सिमडेगा पुलिस कुर्की जप्ती की तैयारी में जुटी

0
2

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः सिमडेगा पुलिस द्वारा भेड़ीकुदर गांव में घटित घटना की त्वरित जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इस मामले के चार अभियुक्तों को पूर्व में ही सिमडेगा थाना प्रभारी, रवीन्द्र सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिए गया था और घटना में नामजद पांचवें आरोपी नकूल पातर को एसआईटी की टीम ने बिति रात्री गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड के, रांची, गुमला, पालकोट, समेत कई जिलों में छापेमारी जारी है।

पुलिस अधीक्षक सिमडेगा, इस मामले को स्वयं देख रहे हैं और एसआईटी को आरोपियों के विरुद्ध कारगर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुर्की-जप्ती करने की तैयारी भी पुलिस द्वारा की जा रही है।

सिमडेगा पुलिस अधीक्षक की आम जनता से अपीलः

पुलिस अधीक्षक, सिमडेगा ने आम जनता से अपील की है कि, अगर वे विधि विरुद्ध कार्य करते हैं, कानून का उल्लंघन करते हैं, तो सिमडेगा पुलिस उनसे विधिवत् निपटने में सक्षम है। अगर वे कानून के दायरे में सिमडेगा पुलिस से किसी भी प्रकार का सहयोग एवं मदद चाहते हैं, तो सिमडेगा पुलिस 24X7 उनकी सेवा के लिए तत्पर है।

पीड़िता रोजलीन कुल्लू के प्राथमिकी पर 9 में से 5 नामजद अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारीः

बताते चलें कि सिमडेगा जिले के भेडीकुदर गांव में 16 सितंबर की अहले सुबह 6 बजे हुए घटना के बाद पीड़िता रोजलीन कुल्लू ने सिमडेगा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर धारा 341/323/354(B)/452/504/506/34 भा.द.वि. एवं 3(i)(iii)/(X) SC/ST Prevention of Atrocities Act. के अन्तर्गत कुल 9(नौ) नामजद अभियुक्तों एवं अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी तिथी को नामजद कुल तीन अभियुक्तों क्रमशः नयन केशरी, सोनू सिंह और सोनू नायक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी थी, फिर आरोपी राजेन्द्र महतो को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद 27 सितंबर की रात एक और अभियुक्त नकूल पातर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस तरह नामजद अभियुक्तों में से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकि 4 अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की जप्ती करने की तैयारी में पुलिस लगी हुई है।

16 सितंबर की सुबह 6 बजे घटना को दिया गया था अंजामः

जानकारी देते चलें, कि अभियुक्तों ने 16 सितंबर की अहले सुबह 6 बजे भेड़ीकुदर गांव में धावा बोलते हुए यहां गौकशी का आरोप लगा कर पांच युवकों के साथ मारपीट करते हुए मुंडन कर जुता का माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया था और पीड़ितों के अनुशार उनसे जबरन जय श्रीराम का नारा भी लगवाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.