प्रदेश भाजपा के आरोप पर राजद ने किया पलटवार, कहा अब लालू चालीसा का पाठ करने से भी कुछ हांसिल नही होगा…

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: लालू यादव रिम्स के केली बंगले में बने स्पेशल वार्ड में इलाजरत है। केली बंगले को जेल में तब्दील नहीं किया गया है…जेल आई.जी. वीरेंद्र भूषण के इस बयान के बाद झारखंड में एक बार फिर  लालू यादव के जेल मैन्युल उल्लंघन का मुद्दा गरम हो गया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रदेश मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कि लालू प्रसाद से राजनीतिज्ञों की मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है और इस दौरान जेल मैन्युल और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रतुल ने कहा की जेल आईजी ने कहा की केली बंगला को जेल नहीं माना जा सकता है। प्रतुल ने उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि, अपने 24 अगस्त 2018 के आदेश में लालू प्रसाद को रिम्स में इलाज करने की सुविधा देते हुए यह टिप्पणी की थी, यह इलाज रांची में हिरासत में हो। इसलिए सरकार या अधिकारी कुछ भी कहे लेकिन तकनीकी रूप से लालू प्रसाद फिलहाल रिम्स में हिरासत में है और उनके ऊपर जेल मैनुअल के सारे नियम लागू होनी चाहिए। रूल 625 कहता है की एक सजायाफ्ता कैदी के साथ हर मुलाकात के दौरान कम से कम असिस्टेंट जेलर रैंक के एक अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, प्रतुल ने आगे कहा की लालू प्रसाद से बेधड़क लोग मिल रहे हैं और राजनीतिक बातें भी हो रही हैं, लेकिन इस दौरान जेल का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहता है।

भाजपा वाले बुरी आत्मा है, इसलिए लालू भगवान से डरे हुए हैः राजद प्रवक्ता

वहीं प्रदेश राजद की प्रवक्ता अनिता यादव ने कहा है कि, भाजपा वालों का लालू जी का नाम लेने से अब नैया पार नही होने वाला है। भाजपा को लालू जी का भय सता रहा है, भय इस कदर हावी है कि उन्हें दिन में भी सपने आ रहे हैं। भाजपा को अब लालू चालीसा का पाठ करने से कुछ हांसिल होने वाला नही है। बिहार की सत्ता अब उनके हांथ से गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.