कर्रा सोसाइटी फ़ॉर रूरल एक्शन के रक्तदान शिविर में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान…

0
5

रिपोर्ट- ताजा खबर झारखंड ब्यूरो…

रांचीः बुधवार को कर्रा सोसाइटी फ़ॉर रूरल एक्शन(KSRA)रांची, और कलंगा बाजार एजुकेशनल ट्रस्ट,रांची(KBET) द्वारा डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित ईएसएस-ईएमएम कंप्यूटर(ESS-EMM) रांची के समिप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान से बढ़ कर और कोई मानव सेवा नहीः सुरेन्द्र झा, एस.एस.पी, रांची

इस रक्तदान शिविर में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन रांची के एसएसपी, सुरेंद्र कुमार झा के द्वारा किया गया,जिसमें उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर और कोई मानव सेवा नही हो सकती। यह बेहद सराहनीय कार्य है और काफी जरूरी भी है। इस सराहनीय कार्य के लिए रांची एसएसपी ने शिविर के आयोजकों को बधाई भी दी। मौके पर एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

कोविड-19 के कारन बल्ड बैंकों में हो गई है बल्ड की कमीः शफीन अली, अध्यक्ष, कर्रा सोसायटी

इस अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजक सह कर्रा सोसायटी के अध्यक्ष, शफीन अली ने कहा कि, कोविड-19 के कारन कई बल्ड बैंकों में रक्त की काफी कमी हो गई है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। कोरोना के भय से रक्तदान करने के लिए रक्तदाता भी सामने नही आ रहे हैं, ऐसे कठीन समय में काफी प्रयास के बाद कर्रा सोसायटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, ताकि जरुरतमंद मरीजों को बल्ड उपलब्ध करवाया जा सके।

मौके पर समाजसेवी जय सिंह यादव, अध्यक्ष श्री महावीर मंडल रांची, डॉक्टर असलम परवेज, सागर सिंह, अंजुमन इस्लामिया के वाइस प्रेसिडेंट मंजर इमाम, आयोजक लहू बोलेगा टीम के संयोजक नदीम खान, आयोजक के.एस.आर.ए. के एस.एम.शफ़ीन अली, निकहत् प्रवीन, कलिंगा के राणा हसन, झारखंड सिख फेडरेशन से ज्योति सिंह मथारू, मरहबा सोसाइटी के नेहाल अहमद,निगार मैड़म,गणेश सिंह, एडवोकेट इम्तियाज अशरफ, औरंगजेब खान, मो बाबर, नवाब चिश्ती, अबुज़र गफ़्फ़री, शोएब अंसारी, शकील अंसारी, नौशाद अंसारी आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.