समय पर हो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, या फिर चुनाव होने तक यथावत् पद पर बनें रहने देः पंचायत प्रतिनिधि

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः जिला परिषद कार्यालय सभागार रांची में जिला परिषद् अध्यक्ष रांची, सुकरा सिंह मुंडा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई।  बैठक का संचालन जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी द्वारा किया गया|

बैठक में इस विषय पर सहमति बनी कि झारखण्ड सरकार सुबे में समय पर पंचायती चुनाव कराये या चुनाव होने तक निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को यथावत रहने दे।  बैठक  में उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सम्बोधन में कहा की, सरकार पंचायती राज्य व्यवस्था को कमजोर करना चाहती है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहती है| यदि जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य नहीं रहेंगे, तो लूट-खसोट चरम पर पहुंच जाएगा| पंचायत प्रतिनिधियों ने ये भी कहा कि, जब राज्य में उप चुनाव संपन्न करवाया जा सकता है, तो पंचायत चुनाव क्यों नहीं करवाया जा सकता?

समय पर पंचायत चुनाव नहीं करवाया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन….

बैठक के दौरान कांके प्रखंड, पश्चिमी के जिला परिषद् सदस्य सह आजसू नेता हकीम अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा, कि यदि सरकार समय पर पंचायत चुनाव नहीं कराती है, तो सभी पंचायत प्रतिनिधि प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।  

आंदोलन की रूप-रेखा…..

आंदोलन के प्रथम चरण में दिनांक 23|12|2020 को सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और 29|12|20 को राज्य स्तरीय धरना, राजभवन के समक्ष दिया जाएगा, जिसमें सभी जिलो के सम्मानित जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, माननीय जिप सदस्यगण, सभी प्रखंडों के प्रमुख, उप -प्रमुख,  पंचायत समिति सदस्य, सभी पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड सदस्यगण उपस्थित रहेंगे|

सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अपना रही है भेदभावः आरती कुजूर

सरकार का निर्णय कि पंचायत चुनाव जून माह तक संपन्न कराया जाएगा, इस पर जिला परिषद् सदस्य सह अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा, आरती कुजूर ने सरकार को आड़े हांथ लेते हुए कहा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दोगला निती अपना रही है। हेमंत सरकार 15th Finance का फंड अन्य कार्यों में खर्च कर अपने लोगों को लाभ पहुंचाना चाहती है। इससे पंचायतों का विकास कार्य पूरी तरह बाधित हो जाएगा। आरती कुजूर ने राज्य में कोरोना काल के दौरान हुए उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा कि, उपचुनाव हो सकता है, तो पंचायत चुनाव क्यों नहीं हो सकता है?

बैठक में ये सभी रहें मौजुदः

जिला परिषद सभागार में हुए बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिप सदस्य कांके हकीम अंसारी, मोजिबुल अंसारी, बबिता सिंह, हेमलता उरांव, सुमन मुंडरी, मीणा देवी, आलोक उरांव, रजिया खातून, सरिता देवी, मीणा देवी,  अनगड़ा प्रमुख अनीता गाड़ी, बुढ़मू प्रमुख सुमन पाहन, नामकोम प्रमुख रीता रजनी कुजूर, खलारी प्रमुख सोनी तिग्गा, चान्हो प्रमुख भोला उरांव, बुंडू प्रमुख परमेश्वरी संडीला, बुढ़मू मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण मुंडा, खेलारी मुखिया संघ के अध्यक्ष मानसी देवी, चान्हो मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील उरांव, माण्डर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष चमरा उराव, शंकर उराव, मोहन उरांव, दुखना उरांव, सुनील उरांव सहित सभी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष उपस्थित रहें|

Leave A Reply

Your email address will not be published.