झारखंड में शुरू होगी दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया गया फैसला..

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने पर सहमति बन गई है। प्रथम फेज में 10वीं और 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोला जाएगा।

विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता की मानें तो 16 दिसंबर 2020 से दसवीं और बारहीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी गई है। इतना ही नहीं सरकारी ट्रैनिंग संस्थान भी खोल दिए जाएंगे। हालांकि, इन सबके साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

आपको बता दें कि, झारखंड में लॉकडॉन लगने के साथ ही सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं। सरकारी और प्राइवेट स्तर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.