बिते 20 घंटों से टाना भगतों का रेलवे लाइन पर धरना-प्रदर्शन जारी, राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः अपनी जमीन की मालिकाना हक देने की मांग को लेकर महात्मा गांधी के अनुयायी बिते 20 घंटों से टोरी रेलखंड पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। टाना भगतों के इस प्रदर्शन के कारन इस रुट पर रेल आवागमण प्रभावित हुआ है। दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई यात्री और मालगाड़ी ट्रेनों को रोकना पड़ा है। रेलवे प्रशासन की ओर से समझौते का भरसक प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अहिंसावादी टाना भगतों के जिद्द के आगे फिलहाल स्थिति सामान्य होते नही दिख रही है।

जमीन पर मालिकाना हक् की मांग को लेकर किया गया रेलमार्ग जामः टाना भगत

गौरतलब है कि महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन के दौरान टाना भगतों ने मालगुजारी देना बंद कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत की थी, तब अंग्रेजी सरकार ने आदिवासी टाना भगतों की हजारों एकड़ जमीन को नीलाम करवा दिया था। देश आजाद होने के बाद से ही आदिवासी टाना भगत समुदाय अपनी जमीन पर मालिकाना हक् की लड़ाई का मुद्दा उठाते रहे हैं, लेकिन किसी भी सरकार ने इनकी मांगों पर विशेष ध्यान नही दिया, सिर्फ आश्वासन ही देते रहें। अपने इसी मांग को लेकर एक बार फिर टाना भगतों ने रेलवे आवागमण बाधित कर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.