राँची जिला प्रशासन ने बिहार के आरजेडी विधायक, उनकी 2 बॉडीगार्ड और सहायिका को किया क्वारंटीन, लालू यादव से मिलने पहुंचे थें रिम्स….

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : रांची जिला प्रशासन ने बिहार के बाराचट्टी से आरजेडी विधायक, समता देवी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया है। मिली जानकारी के अनुसार राजद विधायिका बिना परमिशन लिए लालू यादव से मुलाकात करने रांची पहुंची थी। इसकी सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल सरकार के कोविड-19 गाइडलाइन के तहत दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को परमिशन लेने की जरूरत है, लेकिन जिला प्रशासन को समता देवी के आने की सूचना मिली, जिसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां पर विधायक से पूछताछ की। इसमें उन्हें जानकारी मिली कि विधायक द्वारा झारखंड आने की अनुमति नहीं ली गई थी, जो कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन है। वहीं, विधायक द्वारा बताया गया कि वह किसी बीमार व्यक्ति से मुलाकात करने रांची पहुंची थी, ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है। उन्हें फिलहाल हटिया गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने उनके दो बॉडीगार्ड और एक सहायिका को भी क्वारेंटाइन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.