सदन के अंदर कुछ इस तरह जमीन लूट और सरना कोड का मामला बंधु तिर्की ने उठाया

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मानसून सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल में इस मुद्दे को झारखंड विधान सभा में जेवीएम छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मांडर विधायक बंधु तिर्की ने उठाया। इन्होंने इसे उठाते हुए इस पर आसन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि सरना धर्मावलंबियो को उनकी अलग पहचान के लिए सदन के माध्यम से बिल पास कर भारत सरकार को भेजा जाए, ताकि सरना धर्मावलंबियों को उनकी अपनी पहचान मिल सके। आपको बता दें कि सरना कोड की मांग झारखण्ड के आदिवासी लंबे समय से करते आ रहे हैं।

वहीं सदन के अंदर बंधु तिर्की के झारखंड के विभिन्न अंचलों में हुए जमीन लूट का मुद्दा भी उठाया। बंधु तिर्की से विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि महोदय इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया।

https://youtu.be/oC_yF7PnSdE

Leave A Reply

Your email address will not be published.