JMM-CONGRESS गठबंधन पर क्या पड़ेगा असर, ये 31 मई को होगा तय…..

0
10

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: महागठबंधन की ओर 10 जून को होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए से महुआ माजी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, झामुमो ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उनके पास पर्याप्त संख्या बल है। वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन निर्णय लेता है, तो सारी बारीकियों को देखता है, उसके बाद कोई निर्णय लेता है। जेएमएम में बहुत सारे लीडर है। सब लोगों ने मिलकर फैसला लिया होगा।

महुआ मांझी होंगी जेएमएम से राज्यसभा उम्मीदवार: हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड

31 मई को प्रदेश प्रभारी लेंगे निर्णयः राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

जहां तक हमारी बात है, तो हमने सारी बातों से अपने आलाकमान को अवगत करा दिया है। प्रभारी, अविनाश पांडेय को भी सारी बातें बताई जा चुकी है। चुनाव में क्या करना? कैसे मदद करना है या नहीं? राजेश ठाकुर ने बताया कि, दिल्ली में जो कुछ बात हुई है और आज का जो निर्णय है, वह दोनों में विरोधाभास है। गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो देखने वाली बात होगी इस मामले को 31 मई को प्रदेश प्रभारी रांची पहुंच रहे हैं बैठक के बाद 31 मई को ही तय होगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.