व्यक्तिगत स्वार्थपूर्ति के लिए सरना झंडा का उपयोग करना गलतः रंजीत टोप्पो

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः पिठौरिया थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी भवानी मुंडा पिता राम किशुन मुंडा द्वारा धार्मिक सरना झंडा का उपयोग निजी स्वार्थपूर्ति के लिए किया गया है, जो गलत है। ये कहना है सरना समिति कांके के अध्यक्ष, रंजीत टोप्पो का।

जानकारी के अनुसार पिठोरिया थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में खाता नम्बर 66, प्लाट नम्बर 296, में 6 डी. गैरमजरूआ जमीन है, जिस पर कब्जा करने के लिए भवानी मुंडा ने सरना झंडा गाड़ दिया है। मंगलवार को इसके विरोध में कांके सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गई, जिसमें शामिल लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की। रंजीत टोप्पो ने आरोपी भवानी मुंडा पर व्यक्तिगत लाभ के लिए आदिवासी धार्मिक सरना झंडा का दुरूपयोग करने पर समाजिक और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

रंजीत टोप्पो ने ये भी कहा कि सरना झंडा का उपयोग सामुहिक निर्णय के बाद ही किया जाता है, लेकिन व्यक्तिगत लाभ के लिए सरना झंडा का उपयोग करना पूरी तरह गलत है। सरना समाज इसकी इजाजत नही देता है। जो लोग इस तरह समाज से बाहर जाकर व्यक्तिगत लाभ के लिए सरना झंडा का उपयोग करते हैं, उसे समाज द्वारा दंडित करने का भी प्रावधान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.