मांडर के मुड़मा स्थित टोल प्लाजा में मात्र दो ही सड़क, ग्रामीणों ने शुरु किया विरोध…

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः राजधानी रांची के मांडर प्रखंड स्थित मुड़मा के समिप NH-75 पर बने टोल प्लाजा के शुरु होने के पहले ही ग्रामीणों ने विरोध करना शुरु कर दिया है। मुड़मा के समिप NH75 पर बने टोल प्लाजा का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नियमों को ताक पर रख कर बनाया गया है, जिसका विरोध स्थानीय विधायक बंधु तुर्की और ग्रामीण कर रहे है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा की पहले हमारे जमीन का उचीत मुआवजा दे, तभी कार्य पूरी होने दी जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि टोल प्लाजा पर दो ही लाइन का निर्माण किया गया है, जबकि टोल प्लाजा पर कम से कम छह लाइनें होनी चाहिए। VIP और एंबुलेंस के लिए खास इंतजाम मुहैया कराना NH पर जरुरी है, लेकिन यहां इसकी अनदेखी की गई है। टोल प्लाजा पर पानी और बिजली की सुविधा भी उपलब्ध नही करवाया गया है। टोल प्लाजा पर दो ही सड़क होने के कारन आए दिन जाम की स्मस्या देखने को मिल रही है।

बरहाल मांडर का ये टोल प्लाजा एक बड़ी समस्या साबित हो रही है, ऐसे में NH ऑथोरिटी ऑफ इंडिया सभी समस्याओं का समाधान कर नियमों को पालन करते हुए टोल प्लाजा को शुरु करवाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.