डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार और उनके पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर छात्र प्रतिनिधियों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट विभाग में जड़ा ताला.

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. एन. डी. गोस्वामी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पुत्र डॉ विवेक गोस्वामी को विश्वविद्यालय के कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है, जबकि डॉक्टर गोस्वामी विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल मैनेजमेंट के वर्तमान छात्र के सदस्य बना नियम के विरुद्ध है। दूसरी तरफ ज्ञात सूत्रों से जानकारी है कि सचिन गोस्वामी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने मित्र की परीक्षा अपने घर पर ही ली है, जो घोर निंदनीय है। मंगलवार को छात्र प्रतिनिधियों ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को सील करने के दौरान कही। छात्रों ने ये भी बताया कि, दस्तावेजी सबूतों से छेड़छाड़ न हो, इसलिए सील किया गया है।

मामलों के संबंध में छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रशासन से निम्नलिखित मांग करती हैः

1) विश्वविद्यालय प्रशासन के पूर्व रजिस्ट्रार डा. एन.डी. गोस्वामी एवं उनके पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए एवं निष्पक्ष जांच कमेटी बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

2) पूर्व रजिस्ट्रार को विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडी के डायरेक्टर पद से तुरंत हटाया जाए।

3) CCTV कैमरा/लैपटॉप/डेस्कटोप/इंवर्टर की भौतिक गणना हो और उसका मिलान Purchasing रजिस्टर और Store रजिस्टर से कराया जाये। क्योंकि कई सामान विभाग के बजाए डायरेक्टर के घर से मुहैया कराया जा सकता है।

4) स्कूल ऑफ मैनेजमेंट विभाग को छात्र प्रतनिधियों की उपस्तिथि में सील किया जाये, अन्यथा छात्र प्रतिनिधि स्वयं सील करके इसकी चाबी स्थानीय थाना को सौंप देगी।

5) पूर्व रजिस्ट्रार के पुत्र डा. विवेक गोस्वामी के नामांकन की जांच की जाए, एवं विश्वविद्यालय के सभी पदों से डा. एन. डी. गौस्वामी को तुरंत हटाया जाए।

छात्र प्रतिनिधियों ने कूलपति को मांग पत्र सौंपा। मौके पर कुलपति ने आश्वस्त किया कि जांच कमेटी बना कर कार्रवाई की जाएगी।

उपाध्यक्ष अभिषेक मिंज ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। संयुक्त सचिव मंजित उरांव ने कहा कि कोई छात्र इस कमिटी का सदस्य नहीं बन सकता, लेकिन पूर्व रजिस्ट्रार पद का दुरूपयोग करते हुए ऐसा किया, इसमें कुलपति भी सहभागी हैं।

सचिव अमनदीप मुण्डा ने कहा कि ethical committee पूरी तरह से unethical way में गठित की गई है, इस मामले की जांच गहनता से होनी चाहिए।

छात्र संघ ने मामले से संबंधित ज्ञापन की प्रतिलिपी राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी भेज दी है।

मौके पर उपाध्यक्ष अभिषेक मिंज, सचिव अमनदीप मुंडा, संयुक्त सचिव मंजिल उरांव, आसिफ इकबाल, अनुराज टोप्पो, दीपक उरांव, रितेश, आकाश, पूजा, कंचन, सुराज, अभिषेक टोप्पो, अमृत, जय प्रकाश, शास्वत, चंदन, हर्ष, महेंद्र, रोशन के साथ कॉलेज के कर्मचारी भी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.