कांके के सुकुरहुट्टू निवासी विशाल नायक का सिलेक्शन, दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया में हुआ….

0
4

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः कांके क्षेत्र के सुकुरहुट्टू निवासी विशाल नायक का सिलेक्शन, दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया में हुआ है। जल्द ही विशाल नायक आईपीएल के तर्ज पर होने वाले टूर्नामेंट में इंडिया टीम की ओर से क्रिकेट मैच खेलने के लिए दुबई जाएंगे।

विशाल का सेलेक्शन दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया में होने से पूरे कांके प्रखंड में हर्ष का माहौल है। लगातार उसे बधाई देने के लिए लोग घर पहुंच रहे हैं। विशाल नायक ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रूप से कांके क्षेत्र के समाजसेवी अंजय बैठा को दिया। समाजसेवी अजय बैठा ने विशाल से मुलाकात कर उसे बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

अजय बैठा ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल नायक का सिलेक्शन दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया में होना ना सिर्फ कांके क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। मौके पर विशाल नायक ने कहा कि मैं बेहद गरीब परिवार से हूं। मेरे लिए यहां तक पहुंचना बहुत कठिन था क्योंकि मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। मेरे पिताजी मजदूरी कर घर चलाते हैं, लेकिन मेरे गांव के ही समाजसेवी अंजय भैया ने मुझे हर स्तर पर मदद किया, जिसके लिए मैं उम्र भर अजय भैया का आभारी रहूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.