श्री श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, मालश्रृंग कांके के पंडाल का किया गया उद्घाटन

0
11

रिपोर्ट- वसीम अकरम

रांची(कांके प्रखंड)- श्री श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति मालश्रृंग के पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए शनिवार सप्तमी तिथी को खोल दिया गया है। इससे पूर्व पूजा पंडाल का उदघाटन लोहरदगा सांसद सुर्दशन भगत और कमिटी के मुख्य संरक्षक सह आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष, हकीम अंसारी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

मौके पर मुख्य पुजारी ने अपने सहयोगी पुजारियो के साथ विधिवत मंत्रोचारण कर पुरे माहौल को भक्तिमय बनाया। पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक हकीम अंसारी ने बताया कि नवरात्र को लेकर हर ओर भक्ति का माहौल है। यह पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। लोग पूजा पंडाल की भव्यता को देखकर आनंदित हो रहे हैं। मालश्रृंग में पहली बार पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। अब हर वर्ष  यहाँ बड़ी ही धूमधाम से मां भवानी की पूजा और भव्य पंडाल का निर्माण कराया जाएगा।

समिति के मुख्य संरक्षक, हकीम अंसारी को सम्मानित करते पूजा समिति के सदस्य.

बताते चलें कि पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक, हकीम अंसारी हर जाति- समुदाय के उत्सव हो या फिर कोई परेशानी, उनके साथ खड़े रहते हैं। यही कारण है कि पूजा कमेटी के लोगों ने उन्हें मुख्य संरक्षक का पद दे कर सम्मानित किया है। क्षेत्र के लोग भी हकीम अंसारी की प्रशंसा करते नहीं थकते। लोक डाउन के दौरान जिस तरह हकीम अंसारी ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जा-जा कर अपने खर्चे से लोगों तक राहत पहुंचाने का काम किया, उस कार्य से भी हकीम अंसारी लोगों के दिल में राज करने लगे हैं।

उद्धघाटन समारोह में मुख्य रूप से लव कुमार गंझू, प्रमोद कुमार, राजू सिंह, लखन उरांव, आकाश कुमार, मन कुमार राम, जनक कुमार गुप्ता, चन्द्रदेव कश्यप, किशोर राम, चौधरी साहू, रामकुमार साहू, राम कुमार, काली चरण महतो, संजय कुमार कासी, नीतीश कुमार, दीपू कुमार, अजित कुमार कश्यप, अविनाश कुमार, अमित नाग, आशीष कुमार, बीरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, देवीचरण महतो, भीम कुमार, सतीश कुमार कश्यप, उमा शंकर, बिपिन कुमार, भीम सिंह, बुधनाथ महतो, बिंदु महतो, सुखनाथ महतो, मोहन साहू, सुरेश साहू, बन्नू कश्यप, जितवाहन महतो, पारस महतो, कपिल महतो, भानु साहू, बनू महतो, परणु महतो, रामबचन साहू, कश्मीर साहू, महिला अध्यक्ष कार्तिक देवी, आरती देवी, धर्मी देवी, प्रति देवी समेत और भी कई लोग मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.