रुपेश पांडे के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को प्रशासन ने रोका…………
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी…..
राँची: हजारीबाग के बरही में रुपेश पांडे की हुई हत्या मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुका है। 2 दिन पूर्व भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली से बरही जाने के क्रम में एयरपोर्ट पर प्रशासन द्वारा रोका गया। तो वहीं आज रुपेश पांडे को श्रद्धांजलि देने और परिजनों से मुलाकात करने बरही जा रहे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को हजारीबाग जिला प्रशासन ने चरही में रोक लिया। जिसके बाद दीपक प्रकाश सड़क के किनारे कुर्सी लगाकर बैठ गए। भारी मात्रा में वहां पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं प्रशासन द्वारा रोके जाने पर दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को निशाना पर लेते हुए कहा, राज्य सरकार का तानाशाही रवैया फिर उजागर हो चुका है। उन्होंने कहा, सिर्फ भाजपा के ही लोगों पर रोक है। सत्ताधारी दलों के नेताओं के लिए 144 धारा कोई मायने नहीं रखता। इस मजबूर सरकार में न्याय की उम्मीद बेमानी होगी।