मांडर थाना क्षेत्र में एटीएम लूटने पहुँचे चार अपराधी गिरफ्तार……

0
5

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी…..

राँची: राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में एटीएम लूटने आए चार अपराधियों को पुलिस ने अपने शिकंजे में कस लिया है। यह मामला रांची के मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे का है। जहां गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एटीएम लूट का प्रयास किया था। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में उज्जवल उरांव, आकाश उरांव, प्रतीक खलखो और अनुराग कच्छप शामिल है।

Rural SP’s press conference

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपराधी गुरुवार की देर रात ब्राम्बे में एसबीआई एटीएम में घुसकर लूट का प्रयास कर रहे हैं। जिसके बाद मौके पर ही पुलिस पहुंचकर अपराधियों को एटीएम के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अपराधियों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया था। गिरफ्तार अपराधी एटीएम लूट कांड के कई घटनाओं में शामिल रह चुकें है।

आज ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने एटीएम कांड में शामिल अपराधियों को संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया के सामने लाया गया। इनके पास से एटीएम तोड़ने के दौरान इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.