कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल ऐक्शन और झारखंड स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 200 लोगों का किया गया ईलाज…

0
10

रिपोर्ट- निखहत् परवीन…

रांचीः शनिवार को कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल ऐक्शन और झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच और दंत रोग जांच शिविर का आयोजन वार्ड रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड न. 39 स्थित सामुदायिक भवन धुर्वा में किया गया।

इस जांच शिविर में 200 लोगो का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र जांच, दंत जांच एवम स्वास्थ्य जांच किया गया। मिशन का लक्ष्य, शहर से लेकर गांव तक निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना है, ताकि समाज का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कर्रा सोसाइटी और झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी और सचिव अश्विनी के अलावा डा. श्याम सुंदर सिंह,  उमा शंकर सिंह, डा. मृणालिनी पाण्डे, नरगिस, सरिता कुमारी, राज रोशन, श्यामल चटर्जी, ईरशाद अंसारी, नाहित परवीन, डा0 अंजली कुमारी, वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह,निखत् परवीन, शबीहा अली, गणेश कुमार सिंह, मलका, अमृता, कुंदन कुमार, सादिक जहां समेत कई लोगों ने अपना योगदान महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.