मीडिया में झुठी खबरें देकर ग्रामीणों को डराना बंद करे विभागः केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार गुमला

0
8

ब्यूरो रिपोर्ट…

मीडिया में झुठी खबरें देकर ग्रामीणों को डराना बंद करे विभागः केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार गुमला

रांचीः पलामू व्याघ्र परियोजना के अधिकारियों द्वारा तीन गांव लाटु, कुजरुम और हेनार गांव को पुनर्रवासित किए जाने की खबर लगातार मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच लाया जा रहा है। मीडिया खबरों के अनुशार पुनर्रवासित किए जाने में तीनों गांव के ग्रामीणों की सहमति भी है। लेकिन इन खबरों से इत्तर केंद्रीय जनसंघर्ष समिति लातेहार गुमला के केन्द्रीय सचिव, जेरोम जेराल्ड कुजुर ने 28 फरवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, सहमति सम्बन्धी सूचना परियोजना के अधिकारियों द्वारा गांव के लोगों पर दबाव बनाने के लिए जानबुझ कर अखबारों में प्रकाशित करवाया जा रहा है, गांव वाले अब भी विस्थापन के खिलाफ खड़े हैं।

विस्थापन के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक.

यदि ग्रामीणों ने सहमति दी है, तो विभाग उस सहमति पत्र को सावर्जनिक करेः जेरोम जेराल्ड कुजूर, केन्द्रीय सचिव

केंद्रीय जनसंघर्ष समिति लातेहार गुमला, के केन्द्रीय सचिव ने कहा है कि, व्याघ्र परियोजना अंतर्गत कोर एरिया के 8 गांव के ग्रामीण पूरी मजबुती के साथ विस्थापन के खिलाफ खड़े हैं। हम किसी भी कीमत पर गांव छोड़ना नहीं चाहतें। गांव के ग्रामीण विभाग को इस सम्बंध में अपनी असहमति से सम्बंधित पत्र पूर्व में ही दे चुके हैं। यदि गांव के लोगों ने सहमति दी है तो विभाग उस सहमति पत्र को सावर्जनिक करे साथ ही गांव के लोगों ने जुलूस कर अपनी असहमति का जो पत्र माननीय विभाग को दिया है, विभाग उस असहमति पत्र को भी जारी करे।

मीडिया में झूठा खबर देकर विभाग ग्रामीणों को डराने का काम कर रही हैः जेरोम जेराल्ड कुजूर, केन्द्रीय सचिव

केन्द्रीय सचिव, जेरोम जेराल्ड कुजूर ने ये भी कहा कि, ग्रामीणों के असहमति का पत्र जब दिया गया था, उस दौरान पलामू व्याघ्र परियोजना के पूर्व निदेशक महालिंगम ने समिति को मौखिक आश्वासन देते हुए कहा था कि यह वोलेंटरी डिस्प्लेसमेन्ट है। गांव के लोग यदि गांव खाली करना नहीं चाहेंगे तो हम जबरदस्ती नहीं करेंगे। उन्होंने कुजरूम गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि जब गांव के लोगों ने गांव खाली करने के लिए अपनी असहमति जताई तो पीछे हटे हैं। इसके बाद भी गांव के लोगों पर दबाव बनाना गलत है।

डुब क्षेत्र की भरपाई, 8 गावों को विस्थापित कर, करना चाहती है विभागः केंद्रीय जनसंघर्ष समिति

केन्द्रीय सचिव, जे.जे. कुजूर ने कहा है कि मंडल डैम निर्माण के दौरान व्याघ्र परियोजना क्षेत्र अन्तर्गत 350 लाख पेड़ों की कटाई होगी और पुरा क्षेत्र पानी में डुब जाएगा। विभाग इसी की भरपाई 8 गांव को विस्थापित कर पूरा करना चाहती है। जिसका पुरजोर विरोध केंद्रीय जनसंघर्ष समिति करती है।

केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार गुमला विभाग से आग्रह करती है कि गांव के लोगों पर दबाव बनाना बंद करे। और गांव वालों को शांतिपूर्ण तरीके से गांव में रहने दिया जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.