साहू समाज ने किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन…

0
6
  • Report वसीम अकरम…
    रांची(कांके), झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के द्वारा साहू समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में कांके अरसंडे चौक पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।
    पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व तेली समाज कांके प्रखंड के युवा नेता पंकज साहू एवं शत्रुघ्न साहू ने किया।
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित साहू समाज के नेता हरिनाथ साहू ने तेली समाज सहित पिछड़ी वैश्य जातियों के ऊपर लगातार लूट और हत्या जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओं का घोर निंदा करते हुए, साहू समाज के प्रति हेमंत सोरेन द्वारा दी गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए साहू समाज से अभिलंब माफी मांगने की कड़ी चेतावनी दिए। श्री साहू ने कहा पिछले चार महीने में तेली समाज सहित वैश्य समाज के लोगों का लगभग एक दर्जन निर्मम हत्या एवं लूट की घटनाओं को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया। किंतु अपराधियों के पोषण झारखंड सरकार के द्वारा किसी भी मामले में ना ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और ना परिवार वालों को सरकारी नौकरी दिया गया। अपराधियों की गिरफ़्तारी और ना ही कठोर कानूनी सजा हुई है, नतीजा आज भी राज्य के अंदर अपराधी बेखौफ रोज नई घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं।
    पुतला दहन कार्यक्रम में विशेष रूप से संजय साहू, शत्रुघ्न साहू, कांके के जिला परिषद सदस्य, किरण देवी, सुषमा देवी, काजू डे, अजय झा, रविंद्र साहू, पंकज कुमार, कलेश्वर यादव, दशरथ साहू, दिलीप साहू , अरुण साहू, बाबूलाल साहू, सुंदर लाल साहू के अलावे समाज के दर्जनों लोग शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.