मृतक परिवारों को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन…..

0
9

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन राँची जिला की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया गया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने बताया कि विगत 4 माह के भीतर तेली समाज के 4 लोगों की हत्याएं हुई है। 29 अप्रैल को कोडरमा जिला में अर्जुन साव की हत्या , 29 अप्रैल को धनबाद जिला के झरिया में रंजित साव की हत्या , 10 जून को धनबाद जिला के ही टुण्डी में नारायण महतो की हत्या और 14 जुलाई को गिरिडीह जिला में वासुदेव साव की हत्या पर अभी तक सभी राजनीतिक पार्टियां चुप्पी साधे है।

यदि हत्यारों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। चारों मृतक परिवारों को एक एक सरकारी नौकरी और मुआवजा नहीं दिया गया तो राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में हरिनाथ साहू समेत प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार साहू , जिलाध्यक्ष संजय कुमार साहू , जिला महामंत्री हिरालाल साहू , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला प्रभारी कुंज बिहारी साहू , पंकज कश्यप , पंकज कुमार साहू , अमन कुमार साहू पवन साहू आदि कई लोग शामिल रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.