राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन 26 जुलाई को करेगी भाजपा का पुतला दहन, अमर्यादित बयान से साहू समाज है आक्रोशित.

0
15

रिपोर्ट-वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखंड)- राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन रांची जिला के तत्वधान में कार्यवाहक जिला प्रभारी कुंज बिहारी साहू की अध्यक्षता में कांके प्रखंड अंतर्गत भामाशाह नगर, सुकुरहुट्टू पंचायत सचिवालय सभागार में एक दिवसीय बैठक किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासंगठन के कार्यवाहक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, हरिनाथ साहू ने कहा कि, बीते दिनों भाजपा के गुमला जिला मीडिया प्रभारी द्वारा तेली समाज के लोगों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुवे, छुटभैये, नकाबपोश और अवसरवादी कहा गया था। तेली समाज के साथ-साथ समाज के नेताओं को भी अपमानित किया गया था। इस बयान के विरोध में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के पदाधिकारीगण लगभग सभी जिलों से मीडिया के माध्यम से भाजपा के खिलाफ नाराजगी जताया और भाजपा को मांफी मांगने को कहा था। लेकिन अब तक भाजपा अड़ियल रुख अपनाए हुए है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, जब तक भाजपा माफी नहीं मांगती है, तब तक भाजपा के खिलाफ चरणबद्ध विरोध कार्यक्रम जारी रहेगा। इसी कड़ी में 26 जुलाई, दिन मंगलवार को राँची के अल्वर्ट एक्का चौक पर भाजपा का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन के कार्यवाहक उपाध्यक्ष संजीव साहू, डा. दानेश्वर साहू, जिला अध्यक्ष संजय साहू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अजीत साहू, महामंत्री हीरा लाल साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह प्रभारी कुंज बिहारी साहू, रामबिलास साहू, शंकर साहू, धनकू साहू, गणेश साहू, छोटन साहू, रवि कुमार साहू, अमन साहू, संतोष साहू, सोनू कुमार, विनोद कुमार साहू, विकास कुमार साहू, भारत कुमार साहू, रोशन कुमार साहू, अशोक कुमार साहू, रौशन कुमार साहू सहित समाज के दर्जनों लोग मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.