पीएलएफआई उग्रवादियों ने पिठोरिया थाना क्षेत्र में दिया घटना को अंजाम क्रशर के काम में लगे, तीन हाईवा, एक लोडर मशीन और डीजी को किया आग के हवाले, करोड़ों का नुकशान…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- पीएलएफआई उग्रवादियों ने एक बार फिर कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित क्रशर में उत्पात मचाते हुए एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। उग्रवादियों ने शुक्रवार की रात सांगा स्टोन डिपॉजिट क्रशर में हमला कर तीन हाइवा, एक लोडर और एक डीजे मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत कायम हो गया है।



पीएलएफआई उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा गोप के दस्ते ने दिया घटना को अंजाम

चार से पांच की संख्या में पहुचें थें नकाबपोश उग्रवादीः

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात को पौने बारह बजे के आस-पास चार-पांच की संख्या में हथियार बंद उग्रवादी पहुँचें और क्रशर के कार्य में लगे तीन हाइवा, एक लोडर और एक डीजे मशीन में आग लगा दिया। क्रशर में कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि पूर्व दिशा की ओर से पैदल ही चार-पांच की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे और कहा की काम बंद करो। इसके बाद चालक को हाईवा से उतरवा कर, मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद मोबाईल फोन स्विच ऑफ करवा कर मोबाइल अपने पास लेकर वाहनों पर पेट्रोल छिड़क के आग लगा दी और कहा कि हम लोग कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के आदमी हैं। मालिक को कह देना यहां पर काम नहीं करने। उग्रवादियों ने 6 मजदूरों से मोबाईल फोन लूट लिया। इसके बाद मोबाइल लेकर पूर्व दिशा की ओर ही चले गएं।


घटना स्थल पर कैंप करते पुलिस.

पूर्व में भी मांगी गई थी लेवीः क्रशर मालिक
क्रशर संचालक वारिस अंसारी ने कहा कि, रात को फोन के जरिए हम लोग को सूचना स्टाफ ने दी। इसके बाद हम लोग क्रशर पहुंचे। यहां पहुंचने पर 3 हाइवा, 1 लोडर और एक डीजे मशीन पुरी तरह जला हुआ देखा। घटना की सूचना हमलोगों ने प्रशासन को दी। क्रशर संचालक वारिश अंसारी ने आगे बताया कि 28 फरवरी को क्रशर के स्टाफ रामचन्द्र के मोबाइल पर उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नाम पर धमकी भरा फोन आया था। उस दौरान कहा गया था कि, मालिक को बोल देना यहां पर काम बंद कर दे, और संगठन से बात करें। इसके बाद हम लोगों ने पिठोरिया थाना को इसकी सूचना दी थी। इससे पूर्व भी जनवरी 2023 में भी कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान के नाम से कुछ उग्रवादी क्रशर में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए अपने संगठन के लेटर पैड पर 5 लाख का लेवी मांगा था। घटना के बाद से हम लोग काफी दहशत में है। इस घटना में लगभग दो करोड़ का नुकसान हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.