आईपीएल के तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट करवा कर छोटे कस्बों के खिलाड़ियों को पहचान और सम्मान दिया जा रहा हैः हकीम अंसारी
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
राँचीः कांके प्रखंड के मलसरिंग पंचायत में आईपीएल के तर्ज पर पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल मैच रविवार को इलेवन स्टार मलसरिंग और नव युवक क्लब करकट्टा टीम के बीच खेला गया। 12-12 ओवर के मैच में नव युवक क्लब करकट्टा की टीम ने 23 रन से मैच जीत कर खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया।
इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम और सद्भावना बरकरार रहती हैः हकीम अंसारी़, जिप सदस्य, कांके पश्चिमी
इससे पूर्व टूर्नामेंट फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि, कांके पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी और मलसिरिंग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लखन उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुवे जीप सदस्य ने पिच पर शॉट भी लगाए। मौके पर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अतिथियों द्वारा देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि हकीम अंसारी के हाथों एक बड़ा खस्सी और उपविजेता टीम को एक छोटा खस्सी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि जीप सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल प्रेमियों के मनोरंजन के साथ-साथ छोटे कस्बों के खिलाड़ियों को पहचान और सम्मान देने का काम हमलोग कर रहे है। इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम और सद्भावना भी बरकरार रहती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मदद के लिए वो हमेशा तत्पर रहते है, अपने जिला परिषद के सदन में भी सरकार से खिलाड़ियों के लिए आवाज उठाते रहे है, और आगे भी उनके लिए आवाज उठाते रहेंगें।
छोटे कस्बों के खिलाड़ियों को सम्मान दिलाने का प्रयासः लखन उरांव
टूर्नामेंट के आयोजन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लखन उरांव ने कहा कि, छोटे कस्बो के खिलाड़ियों के प्रतिभा को सम्मान मिले, इसके लिए पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन हमलोग करते है और आगे भी आईपीएल के तर्ज में इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन करते रहेंगे।
मौके पर अतिथि के रूप में अविनाश साहू, मूर्तेजा अंसारी, भानु कुमार साहू, सुमित कुमार बैठा, विजय मुंडा, साजिद अंसारी, इमरान अंसारी, दिलीप सिंह, खालिक अंसारी, सहाबुद्दीन अंसारी, सूरज कुमार उरांव, मौलाना मनान, रफीक अंसारी, अजय राम, सुजीत कच्छप भी शामिल हुवे।