साहिबगंज के जिला खनन अधिकारी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का फोटो वायरल, जेएमएम ने कहा होनी चाहिए जांच…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी

राँची: IAS पूजा सिंघल से जुड़े मामले में साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से लगातार पूछ ताछ चल रही है। इसके साथ ही अब साहिबगंज के डीएमओ के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

फोटो 17 मई का बताया जा रहा है, मेरे बाल दो माह से कटे हुए हैंः दीपक प्रकाश़ प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

वायरल फोटो पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, दीपक प्रकाश ने कहा कि, यह फोटो किसी व्यक्ति के द्वारा एडिट किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि साहिबगंज डीएमओ की बेटी की शादी इसी महीने में हुई है और इस फोटो में मेरा बाल बड़ा दिखाया गया है,जबकि पिछले दो महीने पहले ही किसी व्यक्तिगत कारण से बाल हटवा लिया था। इस फोटो से साफ प्रतीत होता है कि इस फोटो को एडिट कर बनाया गया है। इस पर मैं कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज करवाने पर विचार कर रहा हूं।

फोटो की होनी चाहिए जांचः सुप्रीयो भट्टाचार्या़ प्रवक्ता़ जेएमएम

वहीं वायरल फोटो पर प्रतिक्रिया देत हुए झामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता, सुप्रीयो भट्टाचार्या ने कहा कि मेरे साथ भी हजारो लोग फोटो खिंचवाते हैं, जिन्हें मैं ना ही नाम से और ना ही चेहरे ते जानता हूं। इस लिए इस फोटो की जांच होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.