पूजा सिंघल के ब्लैक मनी को व्हाईट मनी में तब्दिल करने वाले विशाल चौधरी को ईडी ने लिया हिरासत में…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची: ईडी की टीम ने मंगलवार को रांची के कई ठिकानों पर छापेमारी की। पूजा सिंघल के करीबी माने जाने वाले विशाल चौधरी के रांची स्थित अशोक नगर के गेट नंबर छह स्थित आवास के अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर में उनके पिता त्रिवेणी चौधरी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। लंबी चली छापेमारी के बाद, शाम को ईडी की टीम ने विशाल चौधरी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि, विशाल चौधरी के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी भी बरामद क गई है, जिसके बाद ईडी की ओर से नोट गिनने वाली दो मशीनें मंगवाई गई। हलांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
देर शायं ईडी की टीम विशाल चौधरी को अपने साथ ले गयी। विशाल चौधरी के ठिकाने से निवेश संबंधी कई दस्तावेज मिले हैं, साथ ही उसके मोबाइल फोन से कई राज खुलने की भी संभावना है।
ईडी की टीम मंगलवार की सुबह जैसे ही विशाल चौधरी के घर में छापेमारी करने पहुंची, उसने अपना आईफोन कचरे के ढ़ेर में फेंक दिया था, लेकिन ईडी की टीम ने उसे बरामद कर लिया। विशाल चौधरी के घर से कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं। ऐसी सूचना मिल रही है कि विशाल चौधरी का कई पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीबी संबंध रहा है और वह ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में तब्दिल करने का काम किया करता था।
जानकारी देते चलें कि, ईडी की टीम ने मंलवार को रांची में विशाल चौधरी के विनायका ग्रुप, विशाल चौधरी के आवास जो कि राँची के अशोक नगर रोड नंबर 6 में स्थित है, इसके अलावा अनिल झा के साथ आधा दर्जन भर ठिकानों पर छापामारी की। बताया जाता है कि अनिल झा पूजा सिंघल के करीबी हैं और पैसे के लेन-देन से जुड़े रहे हैं। ईडी ने सभी कर्मचारियों का मोबाइल एक जगह रखवा कर छापेमारी की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी ने आइएएस पूजा सिंघल, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और पूजा सिंघल के सीए, सुमन कुमार के ठिकानों पर छापामारी की थी। यह छापमारी वर्ष 2010 में खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले को लेकर हुई थी। सीए सुमन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर ईडी की टीम ने 19 करोड़ से अधिक रूपये नकद बरामद किये थें, जिसके तीन दिन बाद ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था। रिमांड की अवधि में ईडी की टीम ने संथाल परगना के साहेबगंज समेत अन्य जिलों में पत्थर के अवैध कारोबार को लेकर पूजा सिंघल से सवाल किये थे। ईडी ने राज्य के कई जिलों के खनन पदाधिकारियों से भी पूछताछ की है।