छठ पूजा में मात्र दो दिन ही शेष लेकिन ठाकुरगांव के तालाब में फैला है गंदगी का अंबार, सफाई के लिए यज्ञ समिति ने बढ़ाया कदम…

ठाकुरगांव के छठ तालाब में अब तक फैली हुई है गंदगी। यज्ञ समिति ने ली सफाई की जिम्मेवारी। स्थानीय प्रशासन की निरंकुशता से स्थानीय लोगों में आक्रोश।

0

रिपोर्ट- अन्नू साहू, ठाकुरगांव…

रांचीः छठ पूजा के अर्घ्य में मात्र दो दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन बुड़मू प्रखंड स्थित छठ घाट में अब भी चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय प्रशासन और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के खिलाफ स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि ठाकुरगांव को आदर्श गांव बनाने की बात कही गई है, लेकिन आदर्श गांव का कोई भी झलक इस गांव में नहीं है। विधायक, सांसद और स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों को सिर्फ मुर्ख बना रहे हैं।

तालाब की इस दुर्दशा को देखते हुए यज्ञ समिति के सदस्य तालाब की सफाई के लिए कदम बढ़ाया है। समिति द्वारा अपने खर्चे पर जेसीबी मशीन लगा कर तालाब में और आसपास फैले गंदगी की सफाई करवाई जा रही है। यज्ञ समिति के सदस्य मुकेश कुमार कुशवाहा और स्थानीय निवासी कुलदीप साहू ने बताया कि यहां सप्ताह में दो दीन बाजार लगता है। यहां के दुकानदार सारा कचड़ा तालाब के किनारे फेंक देते हैं, यहां तक की मांस मछली के विक्रेता दुकानदार छठ घाट की सीढ़ी पर ही मछली का छिलका और मांस फेंक देते हैं। स्थानीय लोग और दुकानदारों को जागरुक होना होगा। फिलहाल समिति अपने खर्चे से इस तालाब की सफाई करवा रही है। इस तालाब में अर्घ्य देने के लिए लगभग 5000 लोग पहुंचते हैं। आस्था के इस महापर्व मे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए यज्ञ समिति आगे आकर तालाब की सफाई करवा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.