23 मार्च को कूल 8477 लोगों ने किया राजभवन उद्यान का भ्रमण, 27 मार्च तक खुला रहेगा उद्यान.
रिपोर्ट- रवि रंजन कुमार…
रांचीः दो साल के कोरोना काल के बाद राजभवन रांची का उद्यान एक बार फिर राज्यवासियों के लिए खोल दिया गया है। राजभवन का ये उद्यान 21 मार्च से आम लोगों के लिए खोला गया है, जो 27 मार्च तक खुला रहेगा।
बुधवार को तीसरे दिन उद्यान खुलते ही लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उद्यान में भ्रमण करते देखे गएं। इस बार उद्यान के अंदर काफी बदलाव किया गया है। रंग-बिरंगे फूल पत्तियों के अलावा औषधिय पौधें लोगों के आकर्षण का केन्द्र है, वहीं हजारों की संख्या में लगे गुलाब के फूल और फाउन्टेन भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। तो दूसरी ओर बच्चे नये नये झुले का आनंद उठा रहे हैं। उद्या 27 मार्च तक सुबह 10 बजे से लेकर शायं के 4 बजे तक आम दर्शकों के लिए खुला रहेगा। इस उद्यान में पीले रंग के बांस, रुद्राक्ष और कल्पतरु के पेड़ लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र है। यहां पहुंचे लोगों ने यहां का नजार देख कर अपनी खुशी का ईजहार किया। बुधवार को 8477 लोगों ने उद्यान में भ्रमण किया।