रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची : झारखंड में 2 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, लेकिन किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा अब तक नहीं की है, जिसके कारन नामांकन शुरु नही हो पाया है।
सत्ता पक्ष में अब तक उम्मीदवार पर सहमति नही बन पाया हैः
गठबंधन दलों की अगर बात करें तो अभी तक उनमें सहमति नहीं बन पाई है। आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 31 मई तक नामांकन होना है। 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, वहीं 10 जून को मतदान होगा। सत्ता पक्ष के कांग्रेस और जेएमएम दोनों ही एक दूसरे से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। जेएमएम कोटे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्पष्ट कर दिया है कि, जेएमएम के पास विधायकों की संख्या पर्याप्त है, इसलिए जेएमएम का ही प्रत्याशी होना चाहिए। वहीं मिथिलेश ठाकुर ने ये भी कहा कि, महागठबंधन में प्रत्याशी कौन होगा सभी दल मील बैठ कर तय करेंगे।
झामुमो को त्याग की भावना दिखानी चाहिएः राजेश ठाकुर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इशारे इशारों में जेएमएम को महागठबंधन की सरकार में त्याग की भावना रखते हुए कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने की बात कह रहे हैं।
जल्दा ही भाजपा उम्मीदवार की घोषणा कर देगीः दीपक प्रकाश
अब अगर भाजपा की बात करें, तो प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि उचित समय आने पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो जाएगी।