निर्मला भगत बनीं जिला परिषद् अध्यक्ष, आजसू ने अध्यक्ष पद पर फिर जमाया कब्जा…

0
9

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः रांची जिले में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन बुधवार को संपन्न हुआ। निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद् सह उपायुक्त रांची छवि रंजन की देखरेख में जिला परिषद भवन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया। इससे पूर्व सभा निर्वाचित जिला परिषद् सदस्यों को शपथ दिलाई गई। उपायुक्त, छवि रंजन ने सभी जिला परिषद् सदस्यों को शपथ दिलाई।

36 जिला परिषद सदस्यों ने किया वोटः

जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव हेतु सभी नवनिर्वाचित 36 जिला परिषद् सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बैलेट पेपर के माध्यम से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न कराया गया।

निर्मला भगत(आजसू) को 36 में से 28 मत प्राप्त हुएः  

संपन्न हुए मतदान में सभी निर्वाचित 36 जिला परिषद् सदस्यों ने अपने मतदान किए, जिसमें निर्मला भगत को कूल 28 मत प्राप्त हुएं हिंदिया टोप्पो को 4 मत मिले, जबकि 4 मत अमान्य घोषित किये गए। कूल 28 मतों के साथ निर्मला भगत रांची जिले से जिला परिषद् अध्यक्ष घोषित की गई। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान के बाद प्रहलाद लोहरा को 3, मनोज कुमार को 07, कमिश्नर मुंडा को 05 और वीना चौधरी को 20 मत प्राप्त हुए। कुल 36 मतों में एक मत को अमान्य घोषित किया गया। इस तरह 20 मतो के साथ वीणा चौधरी उपाध्यक्ष बनीं।

जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को दिलाई गई शपथ:

अध्यक्ष एवं निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह उपायुक्त रांची छवि रंजन ने नवनिर्वाचित ज़िला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत और जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने विधि सम्मत निष्ठा पूर्वक कर्तव्यों के निर्वाहन की शपथ ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.