ब्यूरो रिपोर्ट ताजा खबर झारखंड….
रांचीः पी.यू.सी.एल. झारखंड के महासचिव, अरविंद अविनाश ने प्रेस बयान जारी कर उदयपुर में कन्हैयालाल दर्जी की बेहरहमी से की गई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग रखी है, साथ ही माहौल शांति पूर्ण बनाए रखने के लिए उदयपुर की पुलिस और सरकार से अपील भी की है।
महासचिव अरविंद अविनाश ने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल दर्जी की दिन दहाड़े, मलदास स्ट्रीट में बेहरहमी से हुए कत्ल की पी. यू. सी. एल. पुरज़ोर शब्दों में निंदा करती हैं I यह कत्ल किसी भी सूरत में जायज़ नाही ठहराया जा सकता है ना ही बर्दाश्त किया जा सकता है I
इस कत्ल के लिए राजस्थान की उदयपुर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं, क्योंकि कन्हैया लाल दर्जी द्वारा थाने में लिखित में जान के खतरे का आवेदन देने के बावजूद, उन्होंने उसे सुरक्षा नही दी। धमकी देने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही नही की और ना ही उन्हे पाबंद किया गया I
जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, आखिर किसने कन्हैया की बात अनसुनी कर दी और क्यों?
हमारी मांग है की राजस्थान पुलिस तत्परता से दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही चालू करेI
उदयपुर शहर में लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिख रहा है, इस आक्रोश को उदयपुर प्रशासन व पुलिस सांप्रदायिक नही बनने दे I माहौल नहीं बिगड़े, इसके लिए रोक-थाम के सभी उपयुक्त कदम उठाए जाएँI
हमारा मानना की उदयपुर व राजस्थान की जनता हमेशा अमन पसंद और परिपक्व है, जो इस घटना से सांप्रदायिक माहौल को बनने नहीं देगी और धैर्य से काम लेगीI हमे पूरी उम्मीद है की इस मौके का फायदा उठाने वाले समूहों के झांसे में यहाँ की जनता नहीं आएगी और शांति बनाए रखेगीI
पी.यू.सी.एल. झारखंड, राजस्थान के मुख्यमंत्री से भी अपील करती है की वे यह भी सुनिश्चित करे की पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई चूक ना हो और प्रदेश का माहौल ना बिगड़े, इस ओर आवश्यक और पर्याप्त कदम उठाए जाएँI