गरीबों के अनाज लूटनेवाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर नामकुम बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन…

0
1

ब्यूरो रिपोर्ट…

राशन डीलर ने लाभुकों के साथ की मारपीट, फिर थाने में झुठा मुकदमा भी दर्ज करवाया।

लाभुकों ने मांग पत्र सौंप बीडीओ और प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के सामने खोली डीलर की पोल।

जिप सदस्य, आरती कुजूर के नेतृत्व में बीडीओ को सौंपा गया मांग पत्र।

रांचीः मंगलवार को नामकुम जिला परिषद सदस्य, आरती कुजूर और पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा के नेतृत्व में बंधुवा पंचायत के लाभुक प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम से मुलाक़ात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम को सौंपे गए मांग पत्र में पंचायत के लाभुकों ने कहा कि, पंचायत के डीलर सुदूरवर्ती क्षेत्र के गरीब लाभुकों को कभी भी सही समय और सही मात्रा में राशन नहीं देते हैंl यदि इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो डीलर उनके साथ मारपीट कर मुकदमा तक दायर कर देते हैं l  इसका ताज़ा उदाहरण बंधुवा पंचायत के डीलर जलेश्वर नायक हैंl जलेश्वर नायक के पुत्र शिवनन्दन नायक ने गाँव के लोगों को राशन लेने के लिए सुबह 8 बजे बुलाया था, लेकिन लोग सुबह 8 बजे से लेकर 1 बजे तक बैठे रहने के वाबजुद उन्हें राशन नहीं दिया गया और पुछने पर दूसरे दिन आने के लिए कहा। जब लाभुकों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें कभी राशन नहीं देने की धमकी दीl जब लोगों ने राशन नहीं देने का कारण जानना चाहा तो उनके साथ जलेश्वर नायक के परिवार के सभी सदस्यों ने मील कर मारपीट की, इस दौरान डीलर के परिवार वालों ने बीच बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी मारपीट किया। और नामकुम थाने में झुठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।

भुक्तभोगी लाभुक और ग्रामीण प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाक़ात कर अपनी समस्या रखा और यह भी बताया कि, दिसंबर माह का केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला मुफ्त राशन भी नहीं दिया गया है और बाकी दिनो का राशन भी सही मात्रा में नहीं मिलता हैl विगत 3 माह से किरासन तेल भी नहीं देने की शिकायत लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से की।

 प्रतिनिधि मण्डल में जिला परिषद सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, कुटियातू पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा, उप मुखिया गणेश महतो, लाभुक मोहन महतो,विजय साहू, संदीप हज़ाम, जगरनाथ महतो, ठुरहु महतो, भकुला नायक सहित कई लाभुक उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.